तेलंगाना की मनासा को लेकर वाराणसी में चर्चे तेज, हासिल किया है ये खिताब
तेलंगाना की रहने वाली मनासा वाराणसी ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज हासिल किया है।
तेलंगाना की इंजीनियर मनासा वाराणसी (23) ने बुधवार रात वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पाया तो लोगों में उनके नाम के साथ जुड़े वाराणसी शब्द को लेकर उनके उत्तर प्रदेश के वाराणसी का होने का भ्रम भी खूब हुआ।
मनासा का तेलंगाना से है गहरा नाता-
हरियाणा की मनिका शेओकंद को जहां वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 घोषित किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह को वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020-रनर-अप का ताज पहनाया गया।
ज्यूरी पैनल में एक्टर नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट और मशहूर डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन मोर शामिल थे।प्रतियोगिता के शुरुआती दौर का नेतृत्व मिस वर्ल्ड एशिया 2019 सुमन राव ने किया।
वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 को सेफोरा और रोपोसो ने सहयोग किया।
मनासा को पसंद है वाराणसी-
कलर्स टीवी चैनल पर इसका आगामी 28 फरवरी को ग्रैंड फिनाले का प्रसारण होगा। इस बाबत पूरे कार्यक्रम में उनके वाराणसी से होने की चर्चा भी रही लेकिन मनासा वाराणसी का संबंध वाराणसी शहर से नहीं है।
हालांकि, वह वाराणसी शहर को पसंद जरूर करती हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड 2017
यह भी पढ़ें: एक बार फिर बोल्ड अंदाज में नजर आई कश्मीरा शाह, देखें Photos
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]