नीतीश कुमार ‘रणछोड़’ हैं : तेजस्वी

0

बिहार के विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना (targeted) साधते हुए उन्हें रणछोड़ कहा। उन्होंने कहा कि संघ मुक्त भारत बनाने की बात कहने वाले नेता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सामने घुटने टेक दिए।

तेजस्वी ने खुद को स्वच्छ राजनीति करने वाला बताते हुए कहा कि मंत्री के रूप में टेंडर की कोई फाइल उन्होंने खुद नहीं निबटाई। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मुझे और मेरे परिवार को फंसाया गया।

उन्होंने नीतीश को स्वार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश को हमारी जरूरत थी तो हमारे साथ आ गए और आज भाजपा की जरूरत थी तो सुशील कुमार मोदी के साथ आ गए।

इसके पूर्व बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मंत्रिपरिषद के पक्ष में विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया।

सत्र प्रारंभ होने के पूर्व राजद और कांगेस के सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगाम किया और नीतीश कुमार को धोखेबाज कहते हुए जमकर नारे लगाए।

इस एकदिवसीय विशेष सत्र में एकमात्र एजेंडा नवगठित सरकार द्वारा पेश विश्वासमत पर विमर्श और मतदान है।

विधानसभा में आंकड़ों का गणित देंखें तो बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है। इसमें भाजपा के 53, जद (यू) के 71, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के दो, लोकजनषक्ति पार्टी (लोजपा) के दो और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक विधायक सरकार के साथ माने जा रहे हैं।

ऐसे में संभावना है कि सरकार को विश्वास मत हासिल करने में दिक्कत नहीं आने वाली है। राजग ने राज्यपाल को 132 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी है।

इधर, राजद और कांग्रेस ने गुप्त मतदान करने की मांग करते हुए सरकार के विरोध में मतदान करने की घोषणा की है। विधानसभा में राजद के 80 और कांग्रेस के 27 विधायक हैं।

इस बीच, विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर विधानसभा परिसर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस सत्र के सीधे प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More