नीतीश काले पापों को छुपाने के लिए बीजेपी में गए : तेजस्वी
बिहार में जब से नीतीश(Nitish) ने गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गए हैं तभी से आरजेडी और नीतीश के बीच शब्दों के बाण चल रहे हैं। कभी नीतीश लालू पर हमलावर होते दिखाई देते हैं तो कभी तेजस्वी नीतीश पर। इसी क्रम में तेजस्वी ने सृजन घोटाले को लेकर नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा।
#सृजन घोटाला सीधे तौर पर नीतीश जी के संरक्षण मे हुआ है फिर CBI ने अबतक FIR क्यों नही की?NDA मे जाने की क्या यही डील थी?#SrijanExposesNitish
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2017
तेजस्वी ने कहा कि भागलपुर में सृजन घोटाला नीतीश(Nitish) के संरक्षण में हुआ है, लेकिन अबतक सीबीआई ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। एनडीए में जाने की ये डील थी क्या? नीतीश अपने काले पाप छुपाने के लिए बीजेपी के साथ गए हैं। आपको बता दें कि 10 सितंबर को आरजेडी एक रैली करने जा रही है जिसका नाम दिया गया है सृजन के दुर्जनों का विसर्जन।
Also Read : मोदी-योगी की पेंटिंग बनाने पर मुस्लिम महिला के साथ घरवालों ने…
सृजन के दुर्जनों का विसर्जन रैली में लालू तेजस्वी
इस रैली में शिरकत करने के लिए लालू और तेजस्वी ने शनिवार को ही ट्रेन से भागलपुर के लिए रवाना हो गए। तेजस्वी ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि नीतीश(Nitish) और सुशील मोदी पर सीबीआई मुकदमा दर्ज कर अपनी विश्वसनीयता दिखाए। तेजस्वी ने आगे लिखा है कि सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उनके बचाव में लगी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर पूरे राज्य में अभियान चलाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)