तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पासवान का “गोधरा कांड”…

Tejaswi Yadav: वक़्फ़ संसोधन विधेयक पर केंद्र को समर्धन देने वाले NDA सहयोगी दलों पर तेजस्वी यादव ने बडा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के लोगों को केवल सत्ता से मतलब है.इनको न नीति की चिंता है और न ही सिद्धांतों की.

इतना ही नहीं उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि- गोधरा कांड पर उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था क्यूंकि वह विचारधारा और नीति की राजनीति करते थे जबकि आज के नेता कुर्सी की राजनीति करते है.

विरासत के हकदार झुक गए…

तेजस्वी यादव चिराग पर निशान साध रहे थे. उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि- जो खुद को रामविलास पासवान का असली विरासत का हकदार बताते है वो अब सत्ता के आगे झुक चुके है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि-सत्ता के मोह और नीतियों की अनदेखी के कारण अब उनकी स्थि वही हो गई है जो NDA के अन्य सहयोगियों की है.

ALSO READ : कैसे एक व्यक्ति की विरासत ने बनाया मानवता का सबसे बड़ा पुरस्कार?

नितीश पर भी साधा निशाना…

इतना ही नहीं तेजस्वी ने नितीश पर भी निशाना साधा और कहा कि, उनके पार्टी के नेता ललन सिंह पूरी तरह से भाजपा के हो चुके है. वे मानसिक और राजनितिक रूप से भाजपा में ही है. बीएस चेहरा नितीश का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ALSO READ: आर्कटिक से तेजी से पिघल रही बर्फ, पृथ्वी पर खतरे की आशंका

बिहार में गरमाई सियासत…

बता दें कि तेजस्वी के बयान के बाद से बिहार में सियासत गरमा गई है. अब देखना यह होगा कि चिराग और NDA के सहयोगियों की तरफ से क्या बयान आता है लेकिन अभी तक किसी भी नेता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.