तेज प्रताप यादव ने नीतिश कुमार से लगाई मदद की गुहार
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अपने अलग आशियाने के लिए तेज प्रताप यादव ने नीतिश कुमार को फोन किया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को कॉल कर कहा, ‘चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा?
तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब बिहार के मुख्यमंत्री ‘चाचा’ नीतीश कुमार से बंगला मांगने की गुहार लगाने को लेकर वह फिर से खबरों में हैं। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप की इस मांग पर नीतीश ने सकारात्मक रुख दिखाया है, लेकिन वह इस पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव से बातचीत के बाद ही लेंगे।
‘चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा?
खबर के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने पर कोई सफलता न मिलने के चलते तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को कॉल कर कहा, ‘चाचा, मुझे घर नहीं मिलेगा?’ बता दें कि शादी के छह महीने के अंदर पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से तेज के अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। इसी वजह से तेज नीतीश कुमार से मदद मांगकर अपने लिए एक बंगले की चाह रख रहे हैं।
Also Read : स्टिंग ऑपरेशन में फंसे योगी सरकार के तीन मंत्रियों के निजी सचिव
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि तेज प्रताप अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं रहना चाहते हैं जो उनके तलाक के फैसले से खुश नहीं हैं। तेज प्रताप ने दिसंबर की शुरुआत में राज्य सरकार से एक बंगले के लिए रिक्वेस्ट की थी लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मजबूरन उन्हें नीतीश की शरण में जाना पड़ा।’
जब परिवार तलाक देने का उनका फैसला मान लेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के लिए अर्जी देने के वक्त से ही तेज प्रताप पटना स्थित अपने 10, सर्क्युलर रोड बंगले में नहीं रह रहे हैं। वहां वह अपनी मां राबड़ी देवी और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ रहते थे। तेज प्रताप ने कहा था कि वह तभी वापस लौटेंगे जब परिवार तलाक देने का उनका फैसला मान लेगा।
बतौर विधायक तेज प्रताप ने 2 स्ट्रैंड रोड बंगले की मांग की थी। तेज प्रताप बिहार में महागठबंधन के वक्त 20 महीने के लिए बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं लेकिन गठबंधन टूटने के बाद एनडीए की सरकार बनने पर उन्हें अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)