टूट गया ऐश्वर्या का सब्र, सास राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए हुईं रवाना

Tej Pratap Wife aishwarya rai spotted crying out of rabri devi house

लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। तेज प्रताप यादव और एश्वर्या राय की हाई प्रोफाइल शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गयी थी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़, बीते दिन बहु एश्वर्या राबड़ी देवी के सरकारी आवास से रोते हुए निकलीं।

तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या शादी के बाद से रह रही थीं राबड़ी आवास में :

सूत्रों के मुताबिक़, तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या अपनी सास और लालू की पत्नी राबड़ी देवी के आवास से पैदल ही रोते हुए बाहर निकली और अपने पिता की गाडी में बैठकर वहां से चली गयीं। इसका वीडियो भी  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 12 लोगों की मौत

वीडियो वायरल: