50MP कैमरे के साथ Tecno का नया फोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

0

वाराणसी: स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी टेक्नो ने अपने नए व सस्ते फोन Tecno Spark 10 4G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को डुअल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है. Tecno Spark 10 4G में 8GB रैम के साथ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

Tecno Spark 10 4G के स्पेसिफिकेशन…

-इस टेक्नो मोबाइल फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में आपको वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच का फायदा मिलेगा.

-मीडियाटेक हीलियो जी37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ IMG PowerVR जीपीयू दिया गया है. 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी इस फोन में आपको मिलेगी.

-फोन के बैक पैनल पर दो कैमरे मौजूद हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एआई लेंस और एलईडी फ्लैश मिलेगी. डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

-ये एक बजट फोन है, ऐसे में आपको 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ ही काम चलाना होगा. लेकिन इस फोन की 5000 एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग और डेटा को ट्रांसफर करने के लिए इस डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

-सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है.कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ, डुअल सिम, जीपीएस और 4जी सपोर्ट मिलेगा.

 

Tecno Spark 10 4G की कीमत…

फोन को फिलहाल फिलीपींस में पेश किया गया है. फोन को मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत PHP 4,999 (लगभग 7,400 रुपये) है. फोन सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. इसकी भारत में उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

 

Also Read: वीवो कंपनी का ये शानदार फोन काम कीमत में हुआ लॉन्च

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More