एनएसई में तकनीकी गड़बड़ी, कारोबार प्रभावित
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तकनीकी गड़बड़ी दर्ज की गई, जिसके कारण कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि इसे अब बहाल कर लिया गया है। गड़बड़ी की वजह से शुरुआती सत्र में नकदी के साथ-साथ वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार प्रभावित हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, नकदी और एफएंडओ श्रेणी में तकनीकी गड़बड़ी से पहुंची बाधा को दुरुस्त कर लिया गया है।
Also read : उप्र : 24 घंटों तक तेज बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
एनएसई का कहना है कि इसकी सभी श्रेणियों ने दोपहर 12.30 बजे कारोबार दोबारा शुरू हो गया।
इससे पहले एनएसई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “नकदी बाजार में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई के नकद एवं एफएडओ श्रेणी दोनों में कारोबार बाधित रहा। एनएसई की तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है।”
एनएसई में इस तकनीकी गड़बड़ी का उस समय पता चला, जब एनएसई शेयर बाजार की दरें बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मूल्य दरों के समान नहीं रही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)