Tech Tricks: इस ट्रिक से अपने स्मार्टफोन को बनाएं DSLR, जानें कैसे ?

0

Tech Tricks: अब हर किसी के हाथ में एक पावरफुल कैमरा और स्मार्टफोन्स जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. आपको लगता है कि DSLR जैसे फोटो फोन से नहीं लिए जा सकते तो आप गलत हो सकते हैं. कैमरे की क्वालिटी कैसी भी हो, फोटो के फ्रेम में क्या कैद होना चाहिए और कैप्चर करने की प्रक्रिया यह भी फोटो की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण सुझाव हैं जो आपको कहीं बेहतर फोटोग्राफी करने में मदद करेंगे. साथ ही आप अपने फोन के कैमरे को DSLR में बदल सकते हैं…

कैमरा सेटिंग्स में करें कुछ आवश्यक बदलाव

फोन के कैमरा से फोटो क्लिक करने से पहले सेटिंग्स में जाएं और आवश्यक बदलाव करें. आप फोटो को किस आस्पेक्ट और फ्रेम साइज में क्लिक करना चाहते हैं, इसे सेटिंग्स में जाकर बदल सकते हैं. आप चाहें तो ग्रिड भी इनेबल कर सकते हैं, जिससे आप फ्रेम पर ग्रिड दिखा सकते हैं और ऑब्जेक्ट को चित्र के किस हिस्से में रखना है. आप सेटिंग बदलकर फोटोग्राफी करना सीख सकते हैं.

फोटों क्लिक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

यद्यपि स्मार्टफोन में स्टेबलाइजेशन फीचर्स हों, फिर भी फोटो क्लिक करते समय फोन या आपका हिलना शार्पनेस को प्रभावित करता है. जब लोग फोन को एक हाथ से पकड़कर तस्वीर क्लिक करते हैं, तो वह अक्सर हिल जाता है जब कोई फोटो स्क्रीन पर टैप करता है. फोटो क्लिक करने से पहले और बाद फोन को दोनों हाथों से पकड़कर कुछ समय लें यानी का फोटो क्लिक करते ही फोन ना हटा दें और 1-2 सेकेंड बीतने दें. ऐसा करने पर प्रक्रिया पूरा समय लेती है.

Also Read: Realme 12 Pro+ 5G पर भारी डिस्काउंट, इतने रूपए में मिल रहा यह फोन

इन कैमरा एक्सेसरीज का करें उपयोग

गूगल सर्च करने पर आपको स्मार्टफोन कैमरा के लिए कई फोटोग्राफी एक्सेसरीज मिलेंगी. आपका फोटोग्राफी गेम ट्राईपॉड और गिंबल जैसे एक्सेसरीज से कहीं बेहतर हो सकता है. इन एक्सेसरीज से आपका फोन कितना अच्छा काम कर सकता है, आप हैरान हो जाएंगे. आप चाहें तो फोन में अलग से फ्लैश जोड़ सकते हैं या आर्टिफीशियल लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आखिर में आप अपने फोटोज को एडिट कर सकते हैं. यही नहीं, Open Camera जैसे चुनिंदा ऐप्स की मदद से फोन की पूरी कैमरा क्षमता और प्रो फीचर्स का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. कई फोन्स में बाय-डिफॉल्ट प्रो मोड मिलता है जिससे RAW मोड में फोटोज क्लिक किए जा सके.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More