Tech Trick: तय समय पर भेजना है मेल तो, ऐसे करें शेड्यूल…

0

Tech Trick: ईमेल भेजते समय अक्सर समय मायने रखता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपना पोर्टफोलियो या रेज्यूम किसी कंपनी में भेज रहे हैं, तो आप चाहेंगे कि HR को वह सबसे ऊपर दिखाई दे. इसके लिए कार्यालय खुलने से ठीक पहले ईमेल भेजना बेहतर होगा. इसके लिए आपको जल्दी उठना होता है या फिर अगर उस समय में आप व्यस्त रहते हैं तो, आपको अपना काम छोड़कर फ्री होना पड़ता है, लेकिन अब आपको तय समय पर मेल करने के लिए ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, अब उसके लिए जीमेल ने शेड्यूलिंग सिस्टम की शुरूआत कर दी है.

साल 2019 में शुरू हुई थी यह सुविधा

यह फीचर बहुत आसान है और कोई भी मेल को शेड्यूल कर सकता है. जिससें मेल तय समय पर अपने आप ही सेंड हो जाएगा. अब आप आसानी से किसी को आधी रात को ईमेल भेजना होगा या ऐसे समय पर जब आप फ्री नहीं होंगे, ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं. 2019 में गूगल ने अपनी ईमेल सेवा Gmail के लिए शेड्यूल फीचर पेश किया, जो यूजर्स को एक बार में 100 ईमेल शेड्यूल करने की अनुमति देता था. लेकिन आज भी इस सुविधा की जानकारी लोगों को नहीं है और लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं. यदि आप भी इस सुविधा के बारे में नहीं जानते है और शेड्यूलिंग कैसे करें ये जानना चाहते है तो, खबर आपके लिए बहुत जरूरी होने वाली है. क्योंकि, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि, आप कैसे मेल शेड्यूल कर सकते है ?

एंड्रॉयड में कैसे करें मेल शेड्यूल

– Gmail ऐप को पहले अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन में ओपेन करें.
– अब ईमेल लिखने के लिए Compose बटन पर टैप करें और ईमेल लिखने के बाद फाइल्स जोड़ें.
– दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें. फिर, कार्यक्रम भेजना विकल्प पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको वह दिनांक और समय चुनना होगा, जिस पर आप ईमेल भेजना चाहते हैं.
– शेड्यूल किए गए ईमेल देखने के लिए नेविगेशन पैनल से Scheduled कैटेगरी का उपयोग करें.

Also Read: Google Pay का ये फीचर पेमेंट होते ही करेगा अलर्ट  

पीसी ब्राउसर में ऐसे करें मेल शेड्यूल

– अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Gmail वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें.
– इसके बाद, बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Compose बटन पर क्लिक करते हुए एक ईमेल संदेश लिखें और फ़ाइलों को शामिल         करने के लिए डाउनलोड करें.
– सबसे नीचे दिख रहे सेंड बटन के बगल में दिए गए ऐरो आइकन पर टैप करते ही आप Schedule Send ऑप्शन देखेंगे.
– जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो दिन और घड़ी चुनें, जिस पर आप ईमेल भेजना चाहते हैं.
– तय समय पर ईमेल भेजा जाएगा.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More