जीत संग दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना चाहेगी टीम इंडिया
सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है
स्पोर्ट्स: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की सीरीज का फाइनल और अंतिम मुकाबला आज खेला जाना है. सीरीज का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के अस. चीनस्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम पहले ही इस सीरीज को अपने कब्जे में ले चुकी है. वहीँ आज भारत अंतिम मुलाबला जीतकर सीरीज में जीत की लय बर्क़रार रखते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरना चाहेगी. यदि भारत आज का मुकाबला जीत लेती है तो वह सीरीज में 4-1 से बढ़त बरकार रखेगी.यह मुकाबला भारतीत समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
बेहतरीन फॉर्म में भारतीय बल्लेबाज-
इस टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल और इशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है.वही पिछले मैच में किशन की जगह टीम में शामिल हुए जितेश शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. जबकि स्पिन का जिम्मा संभाल रहे रवि बिश्नोई ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 7 विकेट हासिल किये है.
इस दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
पांचवें टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार इस मैच स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं, ताकि अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें कुछ प्रैक्टिस मिल सके. सुंदर पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान रहे हैं. सुंदर को बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.
बीएचयू में नौकरी के नाम पर जालसाज ने 22 लाख का लगाया चूना
ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया –
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच भारत का पांसा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है. अब तक खेले गए कुल मुक़ाबलमे में हमेशा भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए है जिसमें18 में जीत जबकि 11 में हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं घर पर भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत की सरजमीं में दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए है जिसके 8 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है.