CWC19 : हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियो का प्रदर्शन रहा सबसे शानदार
आईसीसी विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने सेमीफाइनल तक के सफर में खेल के हर क्षेत्र में विपक्षी टीम को मात देने में सफलता पाई। टीम के खिलाड़ियो ने निजी तौर पर कई उलब्धियां पाई।
रोहित शर्मा लगाए 5 शतक-
भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होने इस विश्व कप में 5 शतक लगाए। इसमे से 3 शतक उन्होने लगातार 3 मैचो में लगाए। इस विश्व कप में उन्होंने 648 रन बनाए।
कोहली के लगातार 5 अर्धशतक-
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतक लगाने का कारनामा कर डाला। कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले कप्तान बने। कोहली भारत की ओर से लगातार पांच पारियों में 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
शमी ने लगाई हैट्रिक-
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा दिया। शमी ने आखिरी ओवर में हेट्रिक लगा भारत को 11 रन जीत दिलाई । वो विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी हैं। शमी से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए विश्व कप में पहली हैट्रिक लगाई थी।
बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी-
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2019 में कहर बरपाया हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में पहला ओवर फेंकने के साथ ही इस विश्व का एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो बुमराह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन यानी खाली ओवर फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंका और एक विश्व कप में 9 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने प्रतियोगिता 18 विकेट लिए और रन देने के मामले में शीर्ष 35 गेंदबाजो में सबसे किफायती रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने का सिलसिला बरकरार-
इस दौरान टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपने जीत के सिलसिले को भी जारी रखा। उन्होने प्रतियोगिता के इतिहास में पाकिस्तान को 7वीं बार हरने में सफलता पाई। खिलाड़ियो के लिए भी ये विश्व कप काफी व्यक्तिगत उपलब्धियां लेकर आया।
यह भी पढ़ें: और इस तरह ‘बाउंड्री’ के दम पर इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन
यह भी पढ़ें: टीम को इंग्लैंड में छोड़कर वापस वतन लौटे रोहित शर्मा, खुद गाड़ी चलाकर गए घर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)