शिक्षक की फर्जी फेसबुक और इंस्टा आईडी बनाकर ठगी, ऐसे हुआ खुलासा….

हेल्पलाइन पर कॉल करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

0

सोशल मीडिया के दौर ने हमारी चीजों को आसान करने के साथ ही अपनों के करीब लाया है. इससे हमारा दूर बैठे शख्स से जुड़ पाना संभव हुआ है. वहीं इस सुविधा का गलत उपयोग करके लोग ठगी का भी काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी से, जहां कला शिक्षक अभिषेक गुप्ता के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति ने ठगी को अंजाम दे रहा है. इस बात का खुलासा सोमवार की शाम शिक्षक के एक छात्र के माध्यम से हुआ. इसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर काल लगाई लेकिन मदद नहीं मिल सकी.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ठगी का शिकार हुए शिक्षक अभिषेक गुप्ता लखीमपुर के आवास विकास कालोनी में रहते हैं. वह बेहजम स्थित इंटर कॉलेज में कला के अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं. सोमवार को दिवाली के दूसरे दिन शाम तकरीबन 6 बजे के करीब उनके पास उनके भूतपूर्व छात्र की काल आई. काल करने वाले छात्र ने बताया कि, उनके द्वारा फेसबुक पर मैसेज के माध्यम से 4000 रुपये की मांग की गयी है. इस बात का पता चलते है शिक्षक ने मैसेज से इंकार किया और इस चीज की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि, ठग ने उनकी फेसबुक के साथ – साथ इंस्टा आईडी की भी फेक आईडी बना रखी है. इसके जरिए वह शिक्षक के करीबी लोगों से ठगी को अंजाम दे रहा है. इसके साथ ही हजारों की रकम की ठगी को अंजाम भी दे चुका है.

also read : दुकान से लौट रहे मासूम की सीवर में गिरने से मौत, हंगामा

पस्त दिखा प्रशासन

शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि, ”मेरे नाम का दुरुपयोग कर की जा रही ठगी की जानकारी मिलने पर मैंने तुरंत सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के माध्यम से अपने परिचितों को मेरे नाम पर की जा रही ठगी को लेकर आगाह किया. इस ठगी की शिकायत करने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर जब शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉल करने पर कस्टमर केयर अधिकारियों के व्यएस्त होने का हवाला देते हुए मिनटों तक होल्ड रखने के बाद भी उनसे बात नहीं हो पायी है” इसके आगे उन्होंने कहा कि, ठगी से परिचितों को बचाने के लिए मैने तो प्रयास किया है बेहतर होगा प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे”.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More