एनडीए में चंद्रबाबू नायडू की फिर से होगी Entry! तैयार हो गया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, जल्द हो सकता है ऐलान
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जोड़-तोड़ का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है, एक तरफ एनडीए को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन की एक के बाद एक गांठें खुल रही हैं, तो दूसरी तरफ एनडीए दूसरे दलों को चुनाव से पहले अपने पाले में खींचकर और भी मजबूत हो रहा है. बिहार, महाराष्ट्र, यूपी के बाद अब साउथ इंडिया में भी एनडीए का कुनबा बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
चंद्रबाबू नायडू दोबारा से एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू दोबारा से एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं. सभी मुद्दों पर सहमति भी बन चुकी है. अब सिर्फ आधिकारिक ऐलान बाकी है. जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि सीट शेयरिंग का मुद्दा सबसे अहम है. जिसपर चर्चा हो रही है. बीजेपी के साथ ही फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी की सीटें भी तय की जा रही हैं. सूत्र बताते हैं कि टीडीपी 18 सीटों पर, बीजेपी 5 और पवन कल्याण की पार्टी को 2 सीटें दिए जाने पर बात बनती हुई दिखाई दे रही है. जिसपर टीडीपी जल्द ही हामी भर सकती है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.
किसी भी वक्त गठबंधन की घोषणा हो सकती है
सूत्रों का दावा है कि चंद्रबाबू नायडू पिछले कुछ समय से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं. नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार भी गर्म है, माना जा रहा है कि किसी भी वक्त गठबंधन की घोषणा हो सकती है. चंद्रबाबू नायडू इससे पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं.
Also Read : 35 kg सोने के दीये में जलता है संत रविदास के लिए दीपक
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में लोकसभा चुनाव में तीसरी बार बीजेपी की बड़ी जीत का दावा करते हुए एनडीए को 400 सीटें और बीजेपी को 370 प्लस सीटें लोकसभा में मिलने की बात कही थी. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा था कि “देश का मिजाज देखकर लग रहा है कि इस बार एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी को 370 सीटों पर जीत हासिल होगी.”