TDP और JDU ने शुरू की BJP के साथ प्रेशर पॉलिटिक्स…

0

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद NDA के पास बहुमत तो है लेकिन BJP के अकेले बहुमत न होने का चलते अब TDP और JDU ने बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स बनाना शुरू कर दिया है. माना यह जा रहा है कि दोनों दल BJP को समर्थन देने के लिए तैयार हैं लेकिन उससे पहले हनक दिखाने लगे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दोनों ने प्रेशर पॉलिटिक्स बनाई शुरू कर दी है.

दिल्ली पहुंचे नितीश कुमार…

बता दें कि NDA की आज होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुँच गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह ही कि जिस फ्लाइट से नितीश दिल्ली गए हैं उसी में तेजस्वी भी साथ में थे. तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं.

हम NDA के साथ- चंद्रबाबू नायडू…

गौरतलब है कि दिल्ली जाने से पहले TDP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में एक प्रेससवार्ता में कहा कि हम NDA के साथ हैं और NDA की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहा हूँ. राज्य में विधानसभा की चुनाव में जीत पर कहा कि हमने राज्य के विकास और कल्याण के लिए गठबंधन बनाया है. चुनाव के दौरान कई TDP कार्यकर्ताओं को रात की नींद गंवानी पड़ी है.

BJP से TDP की बड़ी मांग…

बता दें कि, यदि केंद्र में BJP को तीसरी बार सरकार बनानी है और नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो उसे TDP और JDU की शर्तों को मानना पड़ेगा. इसी को लेकर दोनों दलों ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी की मुताबिक, BJP से TDP ने लोकसभा अध्यक्ष का पद समेत 5-6 कैबिनेट पद मांगें है.

नितीश भी कर सकते है बड़ी मांग…

कहा जा रहा है कि NDA में शामिल होने की लिए जदयू के नेता और बिहार के सीएम नितीश कुमार भी बड़ी मांग कर सकते हैं. दिलचस्प यह भी है कि पिछले दिनों इंडिया गठबंधन की तरफ से दोनों नेताओं को डिप्टी पीएम का पद का आफर दिया गया था. इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है.

बता दें कि आज़ NDA की सभी घटक दलों की बैठक होनी है जिसमें TDP और JDU आधिकारिक तौर पर बीजेपी के सामने बपनी मांग रख सकती है. सूत्रों से ख़बरें है कि TDP BJP से जल, शिक्षा,सड़क और परिवहन जैसे मंत्रालय मांग सकती है.

वाराणसी में विश्व पर्यावरण दिवस पर ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

1999 में TDP को मिला था लोकसभा अध्यक्ष का पद…

बता दें कि 1999 में अटल जी की सरकार में भी TDP ने BJP को समर्थन दिया था और उस दौरान भी TDP ने लोकसभा अध्यक्ष का पद माँगा था और NDA ने तब यह पद दिया था. तब TDP की तरफ से जीएमसी बालयोगी को लोकसभा का स्पीकर बनाया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More