ताउते तूफान ने सोनभद्र में ले ली पांच की जान
चक्रवाती तूफान ताउते ने देश के तटीय इलाकों में जबरदस्त नुकसान पहुंचाया. बनारस और उसके आसपास का इलाका भी इसके प्रभाव से बच नहीं सका. जबरदस्त बारिश ने पिछले 52 साल का रिकार्ड तोड़ दिया वहीं सोनभद्र जिल के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग झुलस गए. घायलों को विभिन्न हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स ने बंद की इन सामानों की डिलीवरी
कई इलाकों में गिरी आकाशीय बिजली
सोनभद्र जिले में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. इस दौरान बादलों के तेज गरज के साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से चोपन हाइडिल कालोनी निवासी रमेश (20 वर्ष) की मौत हो गयी. बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिर बुढ़वा के बहरी महुआ टोला में मनकुमारी (50 वर्ष) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गयी. उसकी बहू रिंकी (26वर्ष) झुलस गई है. इसी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सुनीता के आठ साल के बेटे लकी की मौत हो गई जबकि सुनीता (32 वर्ष) उसकी बेटी नैना (10 वर्ष) व लाडो (4 वर्ष) झुलस गईं. इनके अलावा सीमा (16) पुत्री रामसजीवन व सुमित्रा (40) भी झुलस गयी हैं. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली से रंजन कुमार (24 वर्ष) की मौत हो गई. डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में आकाशीय बिजली से नंदलाल यादव (32 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : WhatsApp की अगर नहीं मानी ये पॉलिसी तो नहीं कर पाएँगे इसे इस्तेमाल
बारिश ने तोड़ा 52 साल का रिकार्ड
चक्रवाती तूफान की चलते बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 63 एमएम बारिश हुई. इस मौसम में हुई इस बारिश ने 52 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. इसके पहले वर्ष 1969 में अधिकतम 55.2 एमएम तक बारिश हुई थी. गुरुवार को भी बारिश होती रही. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्रवार से मौसम खुलने लगेगा. बुधवार से रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गयी है. बनारस का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमाप 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से दस डिग्री कम रहा, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 96 फीसद और न्यूनतम 73 फीसद दर्ज की गई.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]