लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों पर पुलिस उड़ेल रही पीला रंग
चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम जिले में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने नायाब तरीका निकाला है। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने वाहनों को सड़कों पर उतराने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनके वाहनों के आगे व पीछे पीला रंग उड़ेलना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, लोग लॉकडाउन प्रतिबंधों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं और किसी भी बहाने से किसी भी मार्ग पर अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर उतर आते हैं।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: महंगी हुईं सब्जियां, घबराहट में खरीदारी में आई तेजी
पुलिस ने कहा कि पीले रंग की पेंट वाली गाड़ी पांच दिनों के बाद ही सड़कों पर देख सकती है। अगर ऐसे वाहनों को पांच दिन पहले देखा जाता है तो इनके मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और पुलिस वाहनों को जब्त भी कर लेगी।
पुलिस ऐसे रंग का प्रयोग कर रही है, जो आसानी से छूटता नहीं है। रंग उड़ेले जाने के पीछे सोच यह है कि लोग अपने वाहनों को बदरंग होने से बचाने के लिए उसे गैरजरूरी काम के लिए बार-बार बाहर नहीं निकालेंगे।
यह भी पढ़ें: मोदी किट को लेकर वाराणसी में आपसी झड़प, पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को सड़क पर वाहन को चिह्न्ति करने के लिए एक अलग रंग के पेंट का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)