तमिल एक्टर-कंपोजर Vijay Antony ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
मंगलवार की सुबह तमिल फिल्म इंड्रस्टी से दुखद खबर सामने आयी है। दरअसल, तमिल अभिनेता कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की 19 वर्षीय बेटी मीरा ने आत्महत्या कर खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि, मीरा का शव चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटकता हुआ पाया गया है। जिसके बाद एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मीरा को मृत घोषित कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की बेटी डिप्रेशन में थीं और इसका इलाज भी करा रही थीं।
डिप्रेशन का शिकार थी विजय एंटनी की बेटी मीरा
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, विजय एंटनी की बेटी मीरा सुबह 3 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं थी। वह 16 साल की थी और चेन्नई के एक फेमस स्कूल में पढ़ रही थी। खबरों की मानें तो वह डिप्रेशन से जूझ रही थी, हाउस हेल्प ने मीरा को उसके कमरे में लटके हुए पाया था। इसके बाद फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं। वहीं विजय और उनके परिवार ने अभी तक इस दुखद खबर को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
also read : अब अतीत का हिस्सा होंगी मुम्बई की डबल डेकर बसें, जानें कैसा रहा 86 सालों का सफर..
जांच में जुटी पुलिस
एंटनी की बेटी मीरा की मौत की खबर मिलने पर मौके पर थेनमपेट पुलिस पहुंची। उन्होंने परिवारवालों से पूछताछ की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के अस्पताल में भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने केस भी दर्ज किया है और वो मामले की छानबीन कर रही है। मीरा के इस कदम के पीछे का असल पता लगाने में जुट गई है।
कौन हैं विजय एंटनी?
विजय एंटनी तमिल सिनेमा जगत में एक पॉपुलर कंपोजर है, जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते है। वे कई सालों तक संगीतकार रहने के बाद, वह निर्माता, अभिनेता, गीतकार, संपादक, ऑडियो इंजीनियर और निर्देशक भी बने है। वही बात करें अगर परिवार की तो विजय एंटनी ने फातिमा से शादी की है, जो की अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती है, इसके अलावा फातिमा से एंटनी को दो बच्चे है मीरा और लारा । कंपोजर विजय एंटनी इन दिनों अपने एक्टिंग प्रोजेक्टों में बिजी हैं और इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था, जो काफी हिट रहा था।