तालिबान के विरोध का आखिरी किला भी ढहा, पंजशीर पर भी कब्जे का दावा…
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद पंजशीर तालिबान के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। लगातार तालिबानियों को यहां असफलता ही हाथ लग रही है।
लेकिन ताजा दावे में यह बात कही जा रही है कि तालिबान का पंजीशर प्रांत पर पूरी तरह से कब्जा हो गया है।
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा कि इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से निकल चुका है।
बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद से अब तक पंजशीर ही अफगानिस्तान का अकेला प्रांत था, जो तालिबान के नियंत्रण में नहीं था।
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी एपी को बताया कि रविवार रात हजारों तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा किया।
इससे पहले खबर थी कि शनिवार को भी वहां पर खूनी संघर्ष हुआ और दावा किया है कि पंजशीर के उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी मारे गए और 1000 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: तालिबानी फरमान: मौत का ठहराया दोषी, पूरे परिवार का करा दिया मुंडन
यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे तालिबानी; देखें चौंकाने वाला वीडियो