हेलिकॉप्टर से शख्स को रस्सी के सहारे लटकाया, देखें Taliban की क्रूरता का VIDEO
अफगानिस्तान में 20 साल बाद वापसी करने वाला तालिबान भले ही खुद को उदारवादी दिखाने की कोशिश कर रहा हो लेकिन उसकी हरकतें उसके मंसूबों को छुपा नहीं पा रही।
तालिबान की हैवानियत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को चॉपर से लटकाते हुए देखा जा सकता है।
हैवानियत की हदों को पार करते हुए तालिबानियों ने कंधार में एक अमेरिकी ट्रांसलेटर को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटका दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो-
https://twitter.com/Holbornlolz/status/1432371405727977472?s=20
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस हेलीकॉप्टर से शख्स को लटकाया गया, यह यूएच-60 ब्लैक हॉक चॉपर था। इस चॉपर को अमेरिका ने अफगानिस्तान की सेना को दिया था।
तालिबानियों ने बनाया आजादी का जश्न-
अफगानिस्तान से अमेरिका की सेना के जाने के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि आज पूरी तरह से देश आजाद हो गया है।
#America के वापस लौटते ही #Talibans ने नॉनस्टॉप हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया। तालिबान का कहना है 20 साल तक हमारे लोगों को मारा, हजारों लोगों को घायल करने वाला अमेरिका यहां से वापस लौट गया है।#Talibans #Afganistan #America @AmrullahSaleh2 #KabulAiport pic.twitter.com/YbBPhbxQc3
— Shankar Dutt Pant (@ShankarDuttPan9) August 31, 2021
अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया।
आतंकियों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे। तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग सहम गए।
तालिबान ने उन्हें बताया कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद अमेरिकी सेना ने छोड़ा अफगान, हवाई फायरिंग कर तालिबान ने किया आजादी का ऐलान
यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे से दूर है यह इलाका, यहां अभी भी लहरा रहा अफगानिस्तान का झंडा