ठेकों पर पुलिस की पैनी नजर, शराब लिया तो खिंचेगी फोटो
उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में नगर निकाय चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। वहीँ उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की है। मतगणना होने तक शहर में शराब की दूकान में शराब खरीदने वालों की फोटो खींची जायेगी। इसके साथ ही ठेके में रखे रजिस्टर पर ग्राहकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, शराब की मात्रा आदि की पूरी जानकारी दर्ज कराने के बाद ही शराब को दी जाएगी। उस रजिस्टर की पूरी जानकारी रोजाना संबंधित थानों को भेजी जाएगी। बस इतना ही नहीं पुलिस ज्यादा शराब खरीदने और पीने वालों के घर भी जा सकती है। जरुरत से अधिक शराब खरीदने वाले के घर पुलिस जाकर पूछताछ करेगी कि इतनी शराब उसने किस मकसद से खरीदी हैं। अगर शराब खरीदने वाला किसी प्रत्याशी का समर्थक निकला तो उसके ऊपर कार्यवाई कर जाएगी। जिला प्रशासन की इस नई व्यवस्था से शराब के शौकीनों को बहुत झटका लगा। जिसके चलते कई शराब के शौक़ीन तो शराब खरीदे बगैर ठेकों से लौट गए।
Also Read: 2 पूर्व विधायक समेत 14 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ग्राहकों में निराशा का माहौल
कानपुर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रत्याशी शराब तक बांटते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए देशी, अंग्रेजी ठेकों और बीयर शॉप में यह व्यवस्था लागू की है। मतगणना वाले दिन तक (एक दिसंबर) यह व्यवस्था रहेगी। इस व्यवस्था से शराब खरीदने पहुंचे लोगों का सेल्समैन से विवाद भी हुआ। शराब दुकानों के संचालकों ने बताया कि इस नई व्यवस्था से अधिकांश लोग बिदक गए और शराब खरीदे बिना ही चले गए। हालांकि इस व्यवस्था से जिला प्रशासन काफी खुश है, वहीं ग्राहकों में निराशा का माहौल व्याप्त है। जिलाधिकारी के बोलो कहीं ना कहीं इस व्यवस्था से निकाय चुनाव में फर्क पड़ेगा और दारू देकर वोट खरीदने वालो में लगाम लगेगी।
Also Read: इतिहास के पन्नों में 17 नवंबर
साभार: (Uttarpradesh.Org)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)