राजस्थान से एक सनसीखेज मामला सामने आया है. यहां के उदयपुर में मुस्लिम युवकों ने गड़ासे से हिंदू दर्जी कन्हैया लाल का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, इस हमले में सिलाई की दुकान पर काम करने वाला कन्हैया का साथी ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि दर्जी कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. जिसे लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी थी.
राजस्थान: उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। pic.twitter.com/0OmusfIBqE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पीएम नरेंद्र मोदी का गला काटने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वायरल वीडियो में आरोपी कह रहे हैं ‘उदयपुर वालों गुस्ताखी नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा.’
https://twitter.com/TheDeepak2022/status/1541757370086621184?s=20&t=UMBCpYFNrIAcy-DH_guxLg
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला उदयपुर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र का है. यहां रहने वाले कन्हैया लाल टेलरिंग की दुकान है. मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ दुकान पर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक से दुकान में घुसे दो मुस्लिम युवकों ने गड़ासे से उन पर हमला कर दिया. करीब सात-आठ वार करने से उनकी गर्दन कटकर अलग हो गई.
हमले के दौरान बीच बचाव करने आया उनका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से हो गया है. उसे इलाज के लिए शहर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है और बाजार बंद हो गया है.
वहीं, हत्या की जानकारी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास न करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.’
जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की थी. इसे लेकर मुस्लिम समाज ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठकार मामला शांत करा दिया था. विवाद के बद कुछ समय तक कन्हैया लाल ने अपनी दुकान भी नहीं खोली थी. बाद में मामला शांत होने के बाद उसने दुकान खोली थी.