Delhi Police ने माना- 24 फरवरी की रात Tahir Hussain को किया था रेस्क्यू
दिल्ली पुलिस ने भी माना है कि पार्षद के कहने पर पुलिस उन्हें बचाने पहुंची थी
दिल्ली पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोपों का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के आरोपों से लगातार इनकार करते रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी माना है कि पार्षद के कहने पर पुलिस उन्हें बचाने पहुंची थी।
दिल्ली पुलिस के एसीपी अजीत कुमार सिंगला ने खुलासा किया कि दिल्ली पुलिस की हिंसा की घटनाओं के दौरान 24 फरवरी (सोमवार) की रात को पार्षद ताहिर को बचाया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुई है, उसकी जांच होगी।
‘खुद को बताया था निर्दोष’-
इससे पहले आप नेता ताहिर हुसैन ने आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा था कि वीडियो को गलत रूप में पेश किया गया है। उन्होंने अंकित शर्मा हत्याकांड में लगे आरोपों को खारिज किया था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा है कि 26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद उनके परिवार ने आप पार्षद ताहिर पर आरोप लगाए, उसके बाद उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : ‘मैं DCP होता तो खुद मरकर 45 बेकसूरों को बचा लेता’
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाला शामली से गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)