दिल्ली पुलिस टीमें पहुंची तबलीगी मुख्यालय, कांधला में ड्रोन से तलाशे जा रहे संदिग्ध

कोशिश है कि मौलाना साद जब तक पुलिस के हाथ आयें, तब तक अपराध शाखा तमाम सबूत जुटा ले

0

निजामुद्दीन मरकज Tabligi जमात मुख्यालय से मौलाना साद जब से गायब हुए, तब से यहां दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीमों की चहल-पहल बढ़ गयी है। शनिवार और रविवार को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमें Tabligi जमात हेड क्वार्टर में पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, यह कसरत दिल्ली पुलिस इसलिए कर रही है ताकि, मौलाना साद जब तक क्वारंटाइन होम से निकल कर पुलिस के हाथ आयें, तब तक अपराध शाखा उनके खिलाफ तमाम सबूत जुटा ले। दूसरी ओर भले ही दिल्ली पुलिस ने अभी तक कांधला पुलिस से मदद न मांगी हो, मगर एहतियातन कांधला पुलिस इस मामले में ड्रोन निगरानी की मदद ले रही है।

पुलिस टीमों ने जमात मुख्यालय के चप्पे चप्पे को छाना

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुद अपराध शाखा के डीसीपी ज्वाय टिर्की जमात मुख्यालय पहुंचे। साथ में कई एसीपी और इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। कुछ घंटे रहकर पुलिस टीमों ने जमात मुख्यालय के चप्पे चप्पे को छाना। सूत्रों के मुताबिक Tabligi मरकज के करीब सवा सौ साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब यहां इतनी बड़ी तादाद में एक साथ पुलिस वालों की इतनी बड़ी टीम के पांव पड़े हों। वरना यहां Tabligi जमातियों के अलावा बाहरी परिंदे भी पर नहीं मार पाये थे।

साद ने कोरोना जैसी त्रासदी के दौरान भी मौलाना-मौलवियों की भीड़ इकट्ठी की

उल्लेखनीय है कि, Tabligi जमात प्रमुख मौलाना मो. साद कांधलवी के खिलाफ छ घंटे रहकर पुलिस टीमों ने जमात मुख्यालय के चप्पे चप्पे को छानाहै। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना जैसी त्रासदी के दौरान भी अपने यहां देशी विदेशी मौलाना-मौलवियों की भीड़ इकट्ठी की। Tabligi जमात मुख्यालय में पहुंचे तमाम लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से हजारों की संख्या में संक्रमित लोग देश के तमाम शहरों में फैल चुके हैं।

केस दर्ज होने के बाद से ही मौलाना साद गायब हैं। मौलाना साद अपने बेटे मो. युसूफ साद और वकीलों के जरिये दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं। खुद अभी तक यह कहकर सामने नहीं आये हैं कि, वे एहतियातन क्वारंटाइन में हैं। अब पुलिस को इंतजार है मौलाना तक पहुंचने के लिए उनकी क्वारंटाइन अवधि के खत्म होने का। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, शनिवार-रविवार को जमात मुख्यालय पहुंचकर वहां वीडियोग्राफी भी करवाई गयी। ताकि बतौर सबूत अदालत में पेश किया जा सके। या फिर क्वारंटाइन होम से बाहर आते ही कहीं मौलाना मो. साद कांधलवी दिल्ली पुलिस के माथे ही कोई नया आरोप न मढ़ दें।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक कांधला पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया

दूसरी ओर शामली पुलिस ने बात करते हुए रविवार को इस बात से साफ इंकार कर दिया, कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक कांधला पुलिस से कोई संपर्क किया है। शामली पुलिस के एक आला अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, “मौलाना मो, साद हमारे मुलजिम नहीं है। न ही दिल्ली पुलिस ने हमसे अभी कोई बात शेयर की है. न ही मदद मांगी है।”

साद कांधलवी का कांधला थाना क्षेत्र में फार्म हाउस है

इसी अधिकारी ने आगे कहा, “मौलाना मो. साद कांधलवी का कांधला थाना क्षेत्र में फार्म हाउस है। वे यहां आते-जाते देखे कभी नहीं गये। फार्म हाउस की रखवाली के लिए कुछ लोग भीतर ही रहते हैं।” क्या मौलाना साद की तलाश मे शामली पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है? पूछे जाने पर इसी पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। पूरे कांधला-शामली जिले का ड्रोन-फुटेज वीडियो जमा किये जा रहे हैं। फिर इन सबको देखा जा रहा है। ताकि पता चल सके कि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही है। ड्रोन के जरिये छतों पर इकट्ठे लोगों के बारे में भी पता चल रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन कानून की धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।”

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : अब विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी

यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More