T20 World Cup: आस्ट्रेलिया ने जीता मैच, ओमान ने दिल

0

T-20 World Cup: टी20 विश्वकप में आज खेले गए मुकाबले में जहाँ एक टीम ने दिल जीता तो दूसरे ने मैच. आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान की बीच खेला गया, जहाँ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरा दिया है. ब्रिजटाउन में आज खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुआ 5 विकेट की नुक्सान पर 164 रन बना सकी. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीता हो लेकिन दिल तो ओमान की गेंदबाजों ने जीता.

ऑस्ट्रेलिया जीत के हीरो रहे स्टोइनिस

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने ओमान के गेंदबजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जबरदस्त 67 रन बनाए. वहीँ, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए ओमान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिला दी.

ओमान की रही कसी गेंदबाजी…

आज खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ओमान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है. कमजोर टीम के आगे भी विश्व की बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया महज 164 रन बना पाई. इसके लिए ओमान के गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान है. ओमान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मेहरान खान रहे जिन्होंाने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं, आकिब इलियास ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन दिए, हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली.

ओमान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी…

बता दें कि ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला एक समय तो सही भी लगा, जब आईपीएल में धूमधड़ाका करने वाले ट्रेविस हेड महज 12 रन पर बिलाल खान की गेंद पर कैच आउट हो गए.

वाराणसी में देव दीपावली से होगी सिटी रोपवे की शुरूआत

ओमान की प्लेइंग 11 –

कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 –

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More