वाराणसी में देव दीपावली से होगी सिटी रोपवे की शुरूआत

दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे काशी में कराएगा सुगम यात्रा

0

वाराणसी: बोलीविया देश के लापाज, मैक्सिको के बाद दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे देव दीपावली से काशी में शुरू होना संभावित है. पहले सेक्शन कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक की सुगम यात्रा काशीवासी कम समय में कर सकेंगे. सिटी रोपवे के संचालन से वाराणसी में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी. रोपवे के निर्माण के लिए स्विटज़रलैंड से आये उपकरण इंस्टाल किये जाने शुरू हो गए हैं. 807 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी में रोपवे का निर्माण हो रहा है. यह काम स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी बर्थोलेट कर रही है. देव दीपावली में पर्यटक जब वाराणसी आएंगे तो रोपवे से यात्रा कर सकेंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

Also Read : रिक्त पदों की भेजें सूची, करें भर्ती :सीएम योगी

जल्द ही होगा रोपवे का ट्रायल रन

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ तेजी से ज़मीन पर उतार रहे हैं, जिससे वाराणसी में ट्रैफिक की समस्या से काफी राहत मिलेगी. रोपवे के संचालन के लिए स्टेशन और टावर इंस्टॉल करने का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही रोपवे का ट्रायल रन होगा. उसके बाद पर्यटक यात्रा कर सकेंगे. हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को गोंडोला उपलब्ध रहेगी. एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे यानी दोनों दिशाओं में एक घंटे में छह हजार यात्रियों का आवागमन होगा. गोदौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने में लगभग 16 मिनट लगेगा. 45 से 50 मीटर की अनुमानित ऊंचाई से क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेगी. एक ट्रॉली में 10 यात्री सवार हो सकते हैं. रोपवे का संचालन 16 घंटे होगा.

16 टावर पर तेजी से चल रहा है काम

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गौड़ ने बताया कि वाराणसी में देव दीपावली पर पूरे विश्व से पर्यटक आते हैं. एनएचएलएमएल की कोशिश है कि देव दीपावली तक रोपवे का संचालन शुरू हो जाए और काशी आने वाले पर्यटकों को प्रदूषण रहित परिवहन की अच्छी सुविधा मिल सके. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक विद्यापीठ स्टेशन पर एंकर बोल्ट स्थापित हो गया है. इसके अलावा कई एक्सेलरेशन व डी एक्सेलरेशन कन्वेयर भी स्थापित हो गए हैं. अब जल्द ही रोप लगाने का काम शुरू होगा. वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक कुल दो टावर इंस्टॉल हो चुके है.16 टावर पर तेजी से काम चल रहा है.

चुनाव के बाद तेज गति से होगा विकास

वाराणसी में चुनाव के बाद तेज गति से विकास होगा. यह संकेत पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर काशीवासियों का आभार व्यक्त करने के लिखे पोस्ट में स्पष्ट किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में बैठक के दौरान भी यह मंशा जाहिर कर चुके हैं. इसी क्रम में स्थानीय स्तर पर कार्यवाही तेज की गई है. रोपवे को अविलंब जनउपयोगी बनाया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More