T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को दी मात
T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे इस बार के T20 विश्वकप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. गुयाना में आज खेले गए मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में सबसे प्रबल मानी जा रही न्यूजीलैंड टीम को अफगानिस्तान ने 84 रन से मात दे दी है. इसके साथ अफगानिस्तान अपने ग्रुप में टॉप में पहुँच गया है.
अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ पॉवरप्ले…
बता दें की आज खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पॉवरप्ले महत्वपूर्ण साबित हुआ. कहा जा रहा है कि इस पॉवरप्ले में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़द्रान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में शतकीय साझेदारी की और टीम को एक विशाल स्कोर बनाने में मदद दी. इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 159 रन का स्कोर बना सकी जो न्यूजीलैंड के लिए सरदर्द बनी.
ख़राब शुरुआत से बड़ा न्यूजीलेंड पर दबाव…
बता दें कि बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की पहली ही गेंद में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. उसके बाद धीमे गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दो बल्लेबाजों को जल्द और पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई और उसके बाद इस दबाव से उभर न सकी.
राशिद के जाल में फसें कीवी…
न्यूजीलैंड के शुरुआत झटकों के बाद अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान ने मध्य ओवर में जिम्मेदारी संभाली और बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 17 रन देकर टीम के लिए अहम् 4 विकेट चटकाए. इससे पहले न्यूजीलैंड की कमर फजलेहक फारुकी टीम की कमर तोड़ चुके थे लेकिन बाद में बची हुई कमी को राशिद खान ने पूरा किया और टीम 84 रन से जीत गई.
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने लगाई कई घरों में आग …
न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान की पहली जीत…
गौरतलब है कि अभी तक दोनों टीमों के बीच 5 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें पहली बार अफगानिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी है. इससे पहले जितने भी मुकाबले खेले गए है सभी में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. वहीँ, टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है. इस विश्वकप में अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहली उसने युगांडा को हराया था.