T-20 World Cup: युगांडा ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
स्पोर्ट्स: कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है, जी हाँ आज के दौर में यह भी साबित हो रहा है कि जो खेलेगा वह जीतेगा. इसी के बीच टी-20 विश्व कप के लिए बड़ी खबर आ रही है कि नामीबिया के बाद अब युगांडा 2024 मेंस टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ हो गया. आपको बता दें कि युगांडा, नामीबिया के साथ क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई. छह मैचों में से पांच में प्रभावशाली जीत हासिल करते हुए युगांडा ने टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर में टॉप-2 पर फिनिश किया जबकि जिम्बाब्वे, नाइजीरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच हारकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया क्योंकि युगांडा ने रवांडा को हराकर उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया.
गर्त में जिम्बाब्वे क्रिकेट, एक और वर्ल्ड कप छूटा
वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का घटिया प्रदर्शन जारी है. 2019 और 2013 वनडे वर्ल्ड कप में भी क्वालीफाई करने से चूकने के बाद अब ये टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने ही घर में हुए क्वालीफायर्स में भी टॉप-2 पोजिशन पर फिनिश नहीं कर पाई. जिम्बाब्वे 2021 टी-20 विश्व कप में भी भाग नहीं ले सकी थी क्योंकि उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को उसके क्रिकेट प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण ICC द्वारा निलंबित कर दिया गया था. 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से जिम्बाब्वे ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी खो दिया.
20 टीमों के बीच वर्ल्ड कप की टक्कर-
अफ्रीकी क्वालीफायर के बाद टी-20 विश्व कप की 20 प्रतिभागी टीम तय हो गई हैं. टी-20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक खेला जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा.
बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई टीम –
आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप के लिए जिन टीमों ने क्वालीफाई किया है उसमे अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा शामिल हैं.