आस्‍ट्रेलिया संग टी- 20 सीरीज आज से, युवाओं की टीम आजमाएगी हाथ

रिंकू सिंह ने जितने भी मैच भारत की तरफ से खेले है सब में उन्होंने प्रभावित किया

0

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में संपन्न हुए ICC विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के जख्म भरे भी नहीं है कि एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबल आज से शुरू हो रहा है. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच विशाखापत्तनम में खेला जायेगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानि साढ़े छह बजे होगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम अभी ठीक से उस हार का गम भी नहीं उतार सकी होगी कि उसे फिर से उसी टीम के खिलाफ खेलना है जिसने उन्हें हराया था. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ शुरुआती तीन मैचों में उपकप्तान होंगे. आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे और वह उपकप्तान होंगे.

IPL से पहले 11 टी-20 मैच…

भारत को आईपीएल से पहले 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के बाद टी-20 विश्वकप खेला जाएगा. इसलिए अगले कुछ महीने इन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

इस सीरीज में गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी. रवि बिश्नोई को अधिक मैच खेलने को मिल सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को रोटेट किया जा सकता है. वहीँ, अक्षर पटेल को भी सीरीज के पांचों मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

ओपनिंग की रेस में इनका नाम आगे…

अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी क्रम पर काम कर रहे हैं तथा शुभमन गिल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी के बाद भारत के पास शीर्ष क्रम में काफी विकल्प होंगे. पूरी संभावना है कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ जायसवाल या किशन में से कोई एक पारी का आगाज करेंंगे.

सूर्यकुमार तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वनडे टीम के विपरीत भारत की टी 20 टीम में बाएं हाथ के कई खिलाड़ी हैं. इनमें जायसवाल, किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.

रिंकू को दिखाने होंगे आतिशी तेवर…

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने जितने भी मैच भारत की तरफ से खेले है सब में उन्होंने प्रभावित किया है. लेकिन अब उनकेपास खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका है कि वो अपने आतिशी तेवर दिखाकर वह अपनी जगह टीम में बना सकें. यही बात भदौही के यशस्वी के अलावा तिलक और मुकेश पर लागू होती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 ….

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), शॉन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More