टी- 20 सीरीज- श्रीलंका महिला टीम ने आयरलैंड को दी 7 विकेट से मात

0

Ireland Women vs Sri Lanka Women: श्रीलंका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच अहम मुकाबला खेला गया. सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ श्रीलंका दो मैचों की टी- 20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

कल होगा  दूसरा मुकाबला…

बता दें कि कल श्रीलंका और आयरलैंड महिला टीम के बीच दूसरा टी- 20 मुकाबला खेला जाएगा.यह मैच आयरलैंड के लिए बहुत अहम है क्योंकि उनका लक्ष्य सीरीज बराबर करना है. पहले मैच में श्रीलंका ने बल्ले और गेंद दोनों से दबदबा बनाया. उनके गेंदबाजों ने आयरलैंड को मामूली स्कोर पर रोक दिया, जिसे उनके बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया.

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम श्रीलंका…

बता दें कि श्रीलंका महिला टीम का यह आयरलैंड दौरा 2024 का हिस्सा है. पहला मैच जीत चुकी श्रीलंका की टीम दूसरा मैच जीतकर आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वही, दूसरी और आयरलैंड दूसरी हार से बचना चाहेगा. आत्मविश्वास से भरी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ़ जीत की संभावना बनाए रखने के लिए उन्हें पहले मैच की अपनी कमियों को दूर करना होगा.

श्रीलंका ने कड़े संघर्ष के बाद यूएई को दी मात, स्‍कॉटलैंड के बाद महिला टी20  वर्ल्‍ड कप में क्‍वालीफाई करने वाली बनी दूसरी टीम - Sri Lanka women becomes  ...

ALSO READ: मृत लोगों से बात कर रहे लोग, जानें क्या है ये आधुनिक तकनीकी ?

आयरलैंड महिलाओं की संभावित प्लेइंग इलेवन: एमी हंटर (विकेटकीपर), गैबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी (कप्तान), रेबेका स्टोकेल, जेन मैगुइरे, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, लीह पॉल, कारा मरे, फ्रेया सार्जेंट.

ALSO READ : 21 दिनों में 33 हजार भवन स्वामियों ने जमा किये 12 बारह करोड़ रुपए गृहकर

श्रीलंका महिलाओं की संभावित प्लेइंग इलेवन: विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा (कप्तान), हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More