मारपीट के बाद सामने आयी स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट, जानें कहां – कहां आयी चोट ?
सीएम केजरीवाल के पीए द्वारा आप की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ की गयी मारपीट के बाद पड़ताल में उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आ गयी है. सामने आयी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है, आखिर उनके साथ मारपीट हुई भी है की नही ? यदि हुई है तो, उन्हें कहां – कहां पर चोट आयी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस मामले का आरोपी विभव फरार चल रहा है, वही इस पूरे मामले को आम आदमी पार्टी ने झूठा करार दिया है, वही लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के दौरान इस मामले के सवाल पर सीएम केजरीवाल चुप नजर आए थे.
मेडिकल रिपोर्ट में क्या आया सामने ?
मेडिकल रिपोर्ट स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की पुष्टि करती है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, स्वाति मालीवाल के शरीर पर दो जगह चोट के निशान हैं. बाएं पैर में पहली चोट लगी है, इस चोट का निशान 3 X 2 सेमी. का है. साथ ही, रिपोर्ट बताती है कि दूसरी चोट दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगी है. इस चोट का आकार दो से दो सेमी है. चिकित्सा रिपोर्टों में भी हथियार से मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है.
मारपीट का दूसरा वीडियो आया सामने
वही आपको बता दें कि, इससे पहले ही स्वाति मालीवाल ने अपने साथ मारपीट का एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में स्वाति को सीएम आवास से निकलते हुए देखा जा रहा था. वही इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि, सीएम आवास से बाहर निकलते समय स्वाति बिल्कुल सही सलामत नजर आ रही था, लेकिन फिर भी उन्होने अपने साथ मारपीट की झूठी कहानी गढी है. लेकिन दूसरे वीडियो में वे विभव और उनके बीच की बहस को दिखाया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, विभव और उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. यह वीडियो पहले वीडियो को सिरे से खारिज करता है.
Also Read: Haryana: टूरिस्ट बस में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 की मौत 24 जख्मी ….
विभव के खिलाफ इन धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस दौरान विभव कुमार ने उनसे कहा कि, कर ले तुझे जो करना है, तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. तेरी हड्डी पसली तुडवा देंगे और ऐसी जगह गाड़ेगे किसी को पता भी नहीं चलेगा. इसके बाद विभव ने उन्हे सीएम आवास से बाहर फेंकवा दिया. इसके बाद स्वाति ने बताया कि, ”वह इसके बाद किसी तरह पुलिस थाने पहुँचीं लेकिन मामले को राजनीतिक रंग ना दिया जाए इसलिए उन्होंने उस दिन इस मामले में FIR दर्ज नहीं करवाई.”
एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने बताया कि, वह इस मारपीट से गंभीर चोटिल हो गई हैं और उनके शरीर के कई हिस्से दर्द कर रहे हैं. उनसे दूर भी नहीं जा रहा है. दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है. मालीवाल ने बताया कि, बिभव कुमार पर धारा 308, 341, 323, 354B, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहले भी गई थी, इस घटना के बाद स्वाति मालीवाल को भी दवा दी गई है. दिल्ली पुलिस फिलहाल बिभव कुमार को खोज रही है.