Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से गिरफ्तार कर लिया है. अब विभव को पुलिस ने अस्पताल ले जाया है और उम्मीद है कि वह जल्द ही गिरफ्तार हो जाएगा. दिल्ली पुलिस को पता चला कि सम्मान दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में हैं.
आईपी एड्रेस से चढा हत्थे
सूत्रों ने अनुसार, पुलिस ने विभव कुमार की शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को भेजा गया मेल का आईपी एड्रेस को ट्रैक किया गया था. कई टीमें विभव की तलाश में लगातार लगी हुईं थीं, लेकिन अंततः विभव सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया है. 13 मई को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट में अपने बयान दिए, जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए. दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी जगह खंगाली. खबर अपडेट हो रही है…..