JNU में उपद्रवियों ने तोड़ी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति
देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर चर्चा में है। JNU के अंदर उपद्रवियों ने उद्घाटन से पहले स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तोड़ दी। इतना ही नहीं मूर्ति के नीचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अपशब्द भी लिखा है।
इस मामले में अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
मूर्ति तोड़ने को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले राष्ट्र विरोधी तत्वों की पहचान कर इन्हें तुरंत परिसर से बाहर किया जाना चाहिए।
JNU में कई दिनों से हो रहा विरोध-
बता दें कि JNU में फीस वृद्धि को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन भी कर रहे थे।
इस मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्णय लेते हुए हॉस्टल फीस की बढ़ोत्तरी वाले फैसले में सुधार किया है।
मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी कि कार्यपालिका कमिटी ने हॉस्टल फीस बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया है।
आगे बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक नई स्कीम शुरू करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: ‘इस्लामिक आतंकवाद’ पर जेनएयू को नोटिस
यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसले के खिलाफ JNU में प्रदर्शन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)