स्वामी प्रसाद मौर्य : भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे प्रशासन
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं। आज फर्रुखाबाद जाते समय कन्नौज में रुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बाबत जिला प्रशासन को निर्देश भी दिया है।कन्नौज के छिबरामऊ के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मजदूरों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
अखबार बांटने वाले हाकर भी शामिल रहेंगे
निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ बाकी के लिए नए बोर्ड का गठन करने को अनुमोदन पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। इसमें रिक्शा चालक, खोमचा, पटरी सहित अन्य सभी लोग लोगों को शामिल किया जाएगा। अखबार बांटने वाले हाकर भी शामिल रहेंगे।
Also Read : कर्नाटक की जंग, 3 बसों में सवार होकर हैदराबाद पहुंचे JDS-कांग्रेस के विधायक
इसी बीच उनके सामने ग्रामीण क्षेत्र में जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आए । इस पर उन्होंने एसडीएम को बुलाकर नाराजगी जाहिर की। तत्काल सख्त कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। जमीन की पैमाइश कराने, गड़बड़ी करने वाले वाले लेखपालों पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने को कहा है।
वसूली जाने वाली रकम का ब्योरा लिखाने के निर्देश दिए
ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली की बात सामने रखी गई । इस पर जांच करवा कर प्रत्येक चौराहे पर निर्धारित सूची व वसूली जाने वाली रकम का ब्योरा लिखाने के निर्देश दिए। इस दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सहित कई नेता मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)