आगरा: कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार
आगरा में कोविड-19 के तेजी से फैलते मामलों के बीच जिला प्रशासन इस बात को लेकर असमंजस में है कि सोमवार से ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला जाए या नहीं।
ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने का निर्णय
केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने बीते सप्ताह एएसआई इमारतों को सुरक्षा और एसओपी का ध्यान रखते हुए छह जुलाई से खोलने के इजाजत दिए थे। ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने का निर्णय शाम में जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।
आगरा कि स्थिति चिंताजनक
लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आगरा कि स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां बीते 24 घंटों में 15 नए मामले आए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है। वहीं शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।
रिकवरी दर 82.04 प्रतिशत
अबतक 1,053 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 90 लोगों की इस महामारी से अबतक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां रिकवरी दर 82.04 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: टूटा नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले करीब 25 हजार संक्रमित
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट विश्व : 1.11 करोड़ हुए कुल मामले, मौतों की संख्या 528,000 से अधिक