सुष्मिता सेन और रोहमान का हुआ ब्रेकअप, बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में होती थी गिनती
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने पर्सनल लाइफ की कारण हमेशा सुर्खयों में रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने पर्सनल लाइफ की कारण हमेशा सुर्खयों में रहती हैं। एक्ट्रेस के लव लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके फैंस के लिए शायद ये खबर दुखद हो। खबर है की सुष्मिता सेन और रोहमान शैल का ब्रेकअप हो गया है।
सुष्मिता सेन और रोहमान शैल का हुआ ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन और रोहमान शैल का ब्रेकअप हो गया है। आपको बता दे की इन दोनों की गिनती बॉलीवुड में बेहतरीन कपल के तौर पर होती थी। दोनों की केमिस्ट्री उनके फैंस को बहुत पसंद आती थी। अक्सर रोहमान और सुष्मिता अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया करते थे।सूत्रों के अनुसार रोहमान ने सुष्मिता का घर छोड़ दिया है। अब वो अपने दोस्त के घर रह रहे हैं। फैंस अक्सर दोनों की शादी को लेकर सवाल करते थे। लेकिन ब्रेकअप सुनने की खबर के बाद फैंस काफी दुखी है और चाहते है की यह खबर बस एक अफवाह हो। बॉलीवुड के माने जाने कपल इ बार फिर साथ देखने को मिल जाये।
रोहमान ने इंटरव्यू में कही थी ये बातें
कुक दिनों पहले एक इंटरव्यू में रोहमान से सुष्मिता से शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया था। तब वो इंटरव्यू में बताये थे की सुष्मिता, उनकी बेटियां पहले से ही परिवार है। वह परिवार का ही हिस्सा बन कर साथ रहते है। कभी बच्चों के फ्रेंड बन जाते तो कभी पिता। कभी-कभी लड़ाइयां भी होती है।उन्हें इसी में मजा आता। और अगर वो और सुष्मिता शादी करेंगे तो जरूर बतायेंगे।
यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)