सुषमा स्वराज ‘बिम्सटेक’ बैठक में शामिल होने काठमांडू पहुंचीं
बिम्सटेक बैठक ,काठमांडू पहुंचीं सुषमा स्वराज
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 15वीं बिम्सटेक मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचीं। सुषमा, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के 23 अगस्त के प्रस्तावित भारत दौरे से पहले काठमांडू दौरे पर पहुंची हैं।
मधेसी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी , विपक्ष के नेता के. पी. ओली, माओवादी नेता से भी मुलाकात करेंगी
सुषमा ‘बे ऑफ बंगाल इनिशियेटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकॉनॉमिक कोओपरेशन’ (बिम्सटेक) की बैठक में शामिल होने के अलावा देउबा, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, विपक्ष के नेता के. पी. ओली, माओवादी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और मधेसी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।
read more : जानें, कांग्रेस का ‘बागी विधायक’ निकालो ‘अभियान’
घटना स्थल का जायजा भी लेगी
अधिकारियों के मुताबिक, सुषमा नेपाल में ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों का भी जायजा लेंगी।
देउबा गुरुवार शाम को मंत्रीस्तरीय बैठक का उद्घाटन करेंगे, जिसमें नेपाल, भारत, बांग्लादेश और भूटान के विदेश मंत्री और म्यांमार और थाइलैंड के उप विदेश मंत्री शामिल होंगे।
read more : डिफेंस थोड़ा कमजोर है, हम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय
शीर्ष अधिकारियों की बैठक का 18वां सत्र गुरुवार सुबह राजधानी में शुरू
बिम्सटेक शीर्ष अधिकारियों की बैठक का 18वां सत्र गुरुवार सुबह राजधानी में शुरू हुआ।
नेपाल के एक अधिकारी ने कहा कि बिम्सटेक में भारत का महत्वपूर्ण स्थान है।
read more : ‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की तारीख तय को लेकर चर्चा हो सकती
नेपाल, क्षेत्रीय समूह का वर्तमान अध्यक्ष है। सदस्य देश इसी साल बाद में नेपाल में ही होने वाले चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की तारीख तय करने को लेकर चर्चा करेंगे।
बिम्सटेक बैठक के प्रमुख एजेंडे में सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)