बड़ी से बिंदी, लाल चुनरी… इस तरह अंतिम सफर पर निकलीं सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज जब अपने अंतिम सफर पर निकली, आंखें नम हो गई और गला रुंध गया। जंतरमंतर स्थित घर और फिर भाजपा मुख्यालय लाए जाने के बाद सुषमा अंतिम सफर पर निकली।
सुहागिन की तरह सजाया गया-
हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री सुषमा को सुहागिन की तरह सजाया गया था। माथे पर उनकी पहचान रहीं बड़ी सी गोल बिंदी लगी थी और शरीर पर सुहाग की निशानी लाल चुनरी थी जिसे वह अक्सर करवाचौथ पर पहनी देखती थीं।
बीजेपी झंडे और फिर तिरंगे से लिपटी सुषमा-
पार्टी दफ्तर में सुषमा के शव को फूलों से लदे मेज पर रखा गया। थोड़ी देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनके शव को बीजेपी के झंडे से ढक दिया। अंतिम सफर पर रवानगी से पहले उनके शव को तिरंगे से ढक दिया गया।
बीजेपी दिग्गजों ने दिया कंधा-
जिस वक्त सुषमा के पार्थिव शरीर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल समेत कई बड़े बीजेपी नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
रो पड़े पति और बेटी-
बीजेपी दफ्तर में रखे गए सुषमा स्वराज के शव को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। इस दौरान उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बंसुरी स्वराज रो पड़े।
यह भी पढ़ें: जब सुषमा ने छोड़ी सक्रिय राजनीति, पति ने कहा ‘शुक्रिया’
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के जाने से दुखी वेंकैया नायडू, कहा- इस साल सूनी रह जाएगी मेरी कलाई