सुषमा स्वराज के पास थी 32 करोड़ रुपए की संपत्ति, अब कौन होगा इसका मालिक?
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके निधन से पूरा देश शोक में है। सात बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज न सिर्फ आम जीवन में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थीं।
सुषमा स्वराज इस दुनिया को अलविदा कह गईं लेकिन अब चाचा होने लगी है कि उनकी संपत्ति का क्या होगा।
कितनी है सुषमा स्वराज की संपत्ति-
एडीआर इंडिया की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 के आखिरी एफिडेविड के अनुसार उनके और उनके पति के पास 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति थी।
रिपोर्ट के अनुसार सुषमा और उनके पति के पास 19 करोड़ की सेविंग है जिसमें 17 करोड़ के एफडीआर शामिल हैं। तो वहीं उनके और उनके पति के सेविंग अकाउंट में 30 लाख रुपए हैं।
अगर गाड़ियों की बात करें तो उनके पास अपनी कोई निजी कार नहीं थी। वहीं उनके पति के पास 2017 मॉडल की मर्सिडीज गाड़ी है जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपए है।
2018 में सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में चुनाव के लिए अपना इनकम एफिडेविड दिया था।
एफिडेविड के अनुसार उन्हें सोने और चांदी के आभूषणों का काफी शौक था इसलिए उनके पास 29,34,000 रुपए के आभूषण थे।
कौन होगा सुषमा की संपत्ति का मालिक-
बात करें अगर प्रॉपर्टी की तो स्वराज और उनके पति के पास करोड़ों रुपयों की प्रॉपर्टी भी है। उनके पास हरियाणा स्थित पलवल में अच्छी खासी एग्रीकल्चर लैंड है जिसकी कीमत 98 लाख रुपए है।
वहीं सुषमा स्वराज के नाम पर दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट भी है। 3 बीएचके के इस फ्लैट की कीमत करीब दो करोड़ रुपए आसपा है।
वहीं उनके पति के नाम पर मुंबई और दिल्ली में दो फ्लैट की कीमत छह करोड़ और दिल्ली वाले की करीब 2 करोड़ रुपए है।
खास बात ये है कि सुषमा स्वराज के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं रहा। सुषमा के बाद उनके पति ही उनकी संपत्ति के मालिक होंगे।
यह भी पढ़ें: अलविदा कह गईं भारत की ‘सुषमा’
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख रो पड़े पीएम मोदी, शांत निहारते रहे अडवाणी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)