सुषमा ने की ‘भूटान और बांग्लादेश के पीएम’ से मुलाकात

0

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटानी प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे व पांच विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। उनके बीच हुई वार्ता द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित था। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

read more : छवि सुधारने के लिए ‘राहुल’ कर रहे है अमेरिका में ‘जनसभा’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को हसीना से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। इसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई थी। तोबगे से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने भारत द्वारा भूटान में चलाई जा रही विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि मुलाकात के दौरान डोकलाम मसले पर बात नहीं की गई।

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया…

सुषमा स्वराज ने दिन की शुरुआत त्रिपक्षीय बैठक से की, जिसमें उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े देशों का मुद्दा उठाया, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के संदर्भ में था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

read more : …तो शायद आप भविष्य में पांच वनडे मैचों की सीरीज न देख पाएं

सुषमा संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुलाए शिखर सम्मेलन में शामिल हुईं। कुमार ने कहा कि हालांकि भारत संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने की जरूरत पर लगातार जोर देते आया है, इसके अन्य निकायों, जैसे सुरक्षा परिषद में भी सुधार की जरूरत है।

फार्मास्युटिकल में सहयोग के बारे में चर्चा की

विदेश मंत्रियों- ट्यूनीशिया के खेमाइस झिनौई, डेनमार्क के एंडर्स सैमुएल्सन, लातविया के एडगर्स रिंकेविक्स, संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान और बहरीन के शेख खालिद बिन अहमद मोहम्मद अल खलीफा के बीच मुलाकात एक आर्थिक आयाम था। कुमार ने कहा कि सुषमा और झिनौई ने अक्टूबर में प्रस्तावित बैठक और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) व फार्मास्युटिकल में सहयोग के बारे में चर्चा की।

read more : सभी ‘रोहिंग्या मुसलमान’ आतंकवादी नहीं : ममता

सैमुएल्सन के साथ उन्होंने भारतीय खाद्य अर्थव्यवस्था की साझेदारी से नवंबर में आयोजित होने वाले विश्व खाद्य भारत (वर्ल्ड फूड इंडिया) में भागीदारी के बारे में चर्चा की। रिंकेविक्स और सुषमा स्वराज ने लातविया के प्रधानमंत्री मॉरिस कुसिंस्किस की आगामी भारत यात्रा और स्वास्थ्य व सूचना प्रौद्योगिकी में सहयोग पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के निवेश को लेकर चर्चा की

संयुक्त अरब अमीरात 62.8 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है। सुषमा और विदेश मंत्री ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के निवेश को लेकर चर्चा की। कुमार के मुताबिक, बहरीन के विदेश मंत्री के साथ सुषमा ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More