सुशांत सिंह राजपूत की संपत्ति पर पिता ने ठोका दावा, बोले- इस पर केवल मेरा हक
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद उनके पिता केके सिंह ने बेटे की संपत्ति पर अपना दावा जताया है।
केके सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं। एक प्रेस नोट जारी कर सुशांत के पिता ने कहा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलाें, सीए और प्रोफेशनल काे रखा था, उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस हाेने के चलते अब उनकी सेवाएं सुशांत की माैत के बाद समाप्त करता हूं।
पिता बने सुशांत के कानूनी वारिस-
प्रेस नोट में केके सिंह ने कहा कि अब बिना मेरी सहमित के काेई भी वकील, सीए या अन्य काे सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने के हक नहीं होगा। हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि कुछ वकीलों ने खुद को सुशांत का वकील बताते हुए सुशांत और उनके बीच हुई बातचीत को लेकर मीडिया में बयान दिया है।
इस तरह की बाताें का खुलासा इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 के सेक्शन 126 और बार काॅउंसिल ऑफ इंडिया रुल्स के तहत वर्जित हैं। सुशांत के पिता ने लिखा है कि बिना मेरे सहमति के किसी काे मैं यह अधिकार नहीं देता हूं कि वे सुशांत काे रिप्रजेंट करें।
इन लोगों को किया अधिकृत-
प्रेस नोट में सुशांत के पिता ने लिखा है, ‘मैं यह भी साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियाें ने एसकेवी लाॅ ऑफिसेज, काॅमर्शियल, वरुण सिंह काे बताैर वकील के रूप में अधिकृत किया है। साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार काे रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैं। काेई दूसरा व्यक्ति जाे परिवार का दावा कर रहा है, उन्हें मेरी सहमति नहीं है।’
यह भी पढ़ें: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये गंभीर आरोप…
यह भी पढ़ें: सुशांत केस : ED को उलझा रहा रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]