BHU में 31 अगस्त को वार्षिक सम्मेलन में जुटेंगे देश-विदेश के 600 सर्जन

IMS बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), UPMASICON 2024 का मध्यावधि राज्य सम्मेलन 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक आयोजित कर रहा है.

0

सर्जरी विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), UPMASICON 2024 का मध्यावधि राज्य सम्मेलन 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक आयोजित कर रहा है. K.N. उदुपा सभागार, IMS, BHU में यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होगा. इस सम्मेलन में भारत और विदेश से लगभग 600 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. पहले दिन, सर्जिकल कौशल और तकनीक पर जोर देते हुए सर्जिकल प्रक्रिया की वीडियो प्रस्तुति प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें पोस्ट- ऑपरेटिव रोगी देखभाल पर भी ध्यान दिया जाएगा.

वीडियो प्रस्तुति के बीच, विभिन्न कॉलेजों के निवासी डॉक्टर दिलचस्प सर्जिकल मामलों की प्रस्तुति देंगे, और प्रतिष्ठित सर्जन उनके जांच प्रक्रियाओं और प्रबंधन पर चर्चा करेंगे.

उक्त जानकारी मंगलवार को सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सर्जरी विभाग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। मीडिया को सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ पुनीत, सह आयोजक अध्यक्ष डॉ सीमा खन्ना, सचिव डॉक्टर एसपी मिश्रा और कोषाध्यक्ष डॉ आर एन मीणा ने संबोधित किया.

इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति

जानकारी दी गई कि UPMASICON 2024 का उद्घाटन समारोह 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12:15 बजे K.N. उदुपा सभागार, IMS, BHU में होगा. इस समारोह में डा. प्रबल नेओगी, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही, डॉ. सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष, SAARC सर्जिकल केयर सोसायटी, और डॉ. एस. एन. शंखवार, निदेशक, IMS, BHU विशिष्ट अतिथि होंगे.

Also Read- हमेशा नशे में रहती हैं कंगना रानौत, बीजेपी करे निष्काासित – अजय राय

डॉ. रोमियो कंसाकर, अध्यक्ष, सोसाइटी ऑफ सर्जन्स ऑफ नेपाल, डॉ. प्रबिन थापा (नेपाल), डॉ. अग्रि गौतम शाह (नेपाल), डॉ. सोनम डेकी (भूटान), डॉ. प्रवीण सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष, ASI, डॉ. जी. सिद्धेश, और डॉ. एस. के. मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष ASI, एवं ASI और UPASI के EC सदस्य भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

महत्वपूर्ण सर्जिकल विषयों पर होगी पैनल चर्चा

दूसरे दिन, प्रतिष्ठित सर्जनों द्वारा महत्वपूर्ण सर्जिकल विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे. उसी दिन, देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित सर्जनों द्वारा विभिन्न व्याख्यानों (Orations) का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही साथ महत्वपूर्ण सर्जिकल विषयों पर पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें प्रतिष्ठित सर्जन अपनी राय देंगे.

300 शोध पत्रों की सर्जन देंगे प्रस्तुति

तीसरे दिन, पैनल चर्चा और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे. इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से निवासी डॉक्टर शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत कर भाग लेंगे. लगभग 300 शोध पत्रों की प्रस्तुति होगी.

Also Read- राज्यों के खजाने में पड़ेगा यूपीएस लागू करने असर, जाने कैसे..

यह सम्मेलन युवा सर्जनों और निवासियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वे ज्ञान, कौशल और तकनीक का आदान-प्रदान कर सकेंगे, जो बेहतर रोगी देखभाल के लिए सहायक होगा. यह सम्मेलन युवा सर्जनों के लिए नए शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने का भी अवसर प्रदान करेगा.

सम्मेलन की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:

भारत और विदेश से 600 प्रतिनिधि लेंगे भाग.

राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चुनिंदा वक्ताओं द्वारा सात व्याख्यान (Orations) दिए जाएंगे.

सर्जरी के प्रमुख क्षेत्रों पर 10 पैनल चर्चा होगी. सर्जिकल मामलों की वीडियो प्रस्तुति कर दिलचस्प मामलों पर चर्चा की जाएगी.

विशेष टास्क फोर्स बनाने का भी निर्णय

जानकारी दी गई कि 26 मई 2024 को लखनऊ में आयोजित UPASI कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों, स्कूली बच्चों और परिधीय स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया था. बैठक में महिला सर्जनों की सुरक्षा और कार्यस्थल की सुरक्षा पर कार्य करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाने का भी निर्णय लिया गया. इसके जवाब में डॉ. प्रशांत गुप्ता, प्रधानाचार्य, SN मेडिकल कॉलेज, आगरा ने जानिकारी दी कि पहले ही महिला सशक्तिकरण समिति की स्थापना कर दी है और राज्य स्तर की समिति का भी गठन किया गया है. इस प्रकार, UPMASICON 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान इन दो प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा.

1. पुलिसकर्मियों, स्कूली बच्चों और पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रॉमा पीड़ित के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण.

2. महिला सशक्तिकरण समिति.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More