पीयूष गोयल चलाएंगे ‘प्रभु की रेल’!
कैबिनेट विस्तार के तुरंत बाद सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट के जरिए 13 लाख रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी ने मेरा बखूबी साथ दिया है और मैं हमेशा याद रखूंगा। इसी के साथ ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय दिया जा सकता है और अगले रेल मंत्री पीयूष गोयल होंगे।
Thanks to all 13 Lacs+ rail family for their support,love,goodwill.I will always cherish these memories with me.Wishing u all a great life
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 3, 2017
पिछले दिनों हुए ट्रेन हादसों को लेकर विपक्ष कर रहा था इस्तीफे की मांग
फिलहाल इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि पिछले कई ट्रेन हादसों को लेकर सुरेश प्रभु के काम को लेकर उनका इस्तीफा मांगा जा रहा था। पिछले दिनों हुए ट्रेन हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी तब पीएम मोदी ने यह कह कर टाल दिया था कि अभी इंतजार करो। हादसों के समय रेलमंत्री ने ट्वीट के जरिए हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए लिखा ता कि इन हादसों से यात्रियों की जीवन की छति से बेहद दुखी हूं और मुझे बेहद तकलीफ है।
Also Read : ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी चीन रवाना
पीयूष गोयल को मिल सकती हैं रलवे की कमान
वहीं रेलमंत्री के आज के ट्वीट के बाद उम्मीद की जा रही है कि नए कैबिनेट गठन के साथ ही देश को नया रेलमंत्री भी मिलेगा। सुरेश प्रभु के ट्वीट के बाद एकदम तय हो गया है कि अब वो रेलमंत्री नहीं रहेंगे और इसकी कमान पीयूष गोयल संभालेंगे। वहीं आपको बता दें कि रक्षामंत्री को लेकर जो कयास अभी तक लगाए जा रहे थे उन सभी पर विराम लग गया है क्योंकि फिलहाल अरुण जेली ही रक्षामंत्री के पद पर बने रहेंगे। अरुण जेटली आज रात को जापान दौरे पर जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)