सुरेश प्रभु देंगे इस्तीफा!, पीएम ने कहा इंतजार करो
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर चारों तरफ रेलमंत्री सुरेश प्रशु की आलोचना हो रही है। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। रेल हादसों पर लगाम लगाने में फेल हुए सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है।
I met the Hon'ble Prime Minister @narendramodi taking full moral responsibility. Hon’ble PM has asked me to wait. (5/5)
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 23, 2017
सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश
आप को बता दें कि सुरेश प्रभु ने इसकी जानकारी खुद एक ट्वीट के जरिए दिया है। सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्हें रेल हादसे में हुई मौतों पर दुख है और वो इसकी नैतिक जिम्मेजारी लेते हैं। सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफा देने की पेशकश की है जिसके बाद पीएम ने उन्हें इंतजार करने को कहा है।
आज औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास हुआ हादसा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास बुधवार तड़के आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
Also read : बिहार : नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
हादसे में 78 यात्री घायल
हादसे में 78 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में 78 लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद कानपुर शताब्दी सहित 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और राजधानी सहित सभी 51 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह बाधित हो गया। राजधानी एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। गौरतलब है कि अभी शनिवार को ही पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास पटरी से उतर गई थी, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 156 लोग घायल हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)