सूरत अग्निकांड : बिजली का खंभा बना 20 बच्चों की मौत का कारण
गुजरात के सूरत स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग की वजहों की जांच अभी की जा रही है। हालांकि शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि इस इमारत के पास लगे बिजली के खंबे (इलेक्ट्रिल पोल) में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी थी।
इस अग्निकांड में 1 टीचर समेत 21 की मौत हो गई। पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है। 3 पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान-
सूरत के एक वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लग गई थी। इस घटना में एक टीचर और 20 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। गुजरात सरकार ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
जिस इमारत में आग लगी वहां एक कोचिंग सेंटर था आग लगने के बाद वहां मौजूद बच्चो ने चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया जिसमें भी कई बच्चे घायल हो गये।
नरेंद्र मोदी ने जताया शोक-
घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होने ट्वीट करके लिखा कि ‘सूरत में आग हादसे से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए कहा है।’
यह भी पढ़ें: टिक टॉक सेलिब्रिटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: सूरत: भीषण आग से बचने के लिए इमारत से कूद गये बच्चे, 15 की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)