उन्नाव मामले पर SC का आदेश, उत्तर प्रदेश से सारे केस दिल्ली होंगे ट्रांसफर
उन्नाव रेप केस से जुड़े सभी मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि इस केस को अब उत्तर प्रदेश के बाहर ट्रांसफर करेंगे।
इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस केस से जुड़े सीबीआई अधिकारियों को भी तलब किया है। कोर्ट ने आज दोपहर 12 बजे तक केस की स्टेटस रिपोर्ट सीबीआई से मांगी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म का मामला सड़क से संसद तक गूंज रहा है। शीर्ष अदालत भी इस मामले पर बेहद गंभीर दिख रहा है।
जिंदगी और मौत से जूझ रहीं दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों की तरफ से भेजी गई चिट्ठी पर अदालत ने संज्ञान लिया है।
17 जुलाई को प्राप्त हुई चिट्ठी को सीजेआई के सामने पेश करने में हुई देरी पर कोर्ट ने सेक्रेटरी जनरल से कारण बताने को कहा है।
सड़क दुर्घटना से पहले उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार की तरफ से मुख्य न्यायाधीश को एससी में पत्र भेजकर अभियुक्तों द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत की गई थी।
उन्नाव रेप कांड में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कई लोग अभियुक्त हैं।
यह भी पढ़ें: उन्नाव : ट्रक मालिक का भाई बोला- 2011 में छोड़ दी थी सपा, अब हूं शिवपाल के साथ
यह भी पढ़ें: उन्नाव केस पर प्रोटेस्ट करते हुए हंसी जया बच्चन, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)