राफेल पर SC के फैसले के बाद मायावती का पीएम पर हमला
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही बसपा सुप्रीमो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की रक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
मायावती का भाजपा पर वार-
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।’
राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें
— Mayawati (@Mayawati) April 10, 2019
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने राफेल मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया। न्यायालय राफेल मामले पर दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से ली हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी दे दी है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक याचिकाकर्ता के लिए दस्तावेज अब शीर्ष कोर्ट का हिस्सा होंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है।
यह भी पढ़ें: राफेल की ‘सीक्रेट’ फाइल चोरी, SC ने पूछा- सरकार ने अब तक क्या किया
यह भी पढ़ें: राहुल और स्मृति के बीच शुरू हुए ‘कौन झूठा’ ट्वीटर वार में शाह की एंट्री
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)