बीजेपी-कांग्रेस सिमी मुठभेड़ मामले में आमने-सामने

0

मध्य प्रदेश की केंद्रीय जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने वाले मामले की जांच सीबीआई से न कारए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई है और नोटिस जारी कर दियाहै। वहीं मामले को कोर्ट द्वारा उठाए जाने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने जहां मुठभेड़ में कुछ गड़बड़ी होने की आशंका जताई है, वहीं सरकार ने न्यायिक जांच जारी होने का हवाला दिया है। ज्ञात हो कि दीपावली की रात सिमी के आठ कार्यकर्ता भोपाल के केंद्रीय कारागार में एक कर्मचारी की हत्या कर फरार हो गए थे। उन सभी आठों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अगले ही दिन मुठभेड़ में मार गिराया था। सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे।

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कार्यकर्ता के परिवार की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय( Supreme Court) में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र व राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर पूछा है कि उसी समय जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपी गई? क्यों न अब जांच सीबीआई को सौंप दें। इस नोटिस पर चार सप्ताह में सरकारों को जवाब देना है।

Also read : थम जाएगी दिल्ली की रफ्तार, मेट्रो पर हड़ताल का साया

सर्वोच्च न्यायालय( Supreme Court) के नोटिस के बाद मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “मुठभेड़ की जांच सीबीआई से ही करानी चाहिए थी, मगर दाल में कुछ काला है, इसीलिए सरकार सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती। अब सर्वोच्च न्यायालय( Supreme Court) ने कहा है इसलिए जांच सीबीआई को सौंप देना चाहिए।”

वहीं राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, “मुठभेड़ की न्यायिक जांच चल रही है, इसलिए उसे सीबीआई को नहीं सौंपा गया। जहां तक सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की बात है तो वह नियमित प्रक्रिया है और सरकार अपना पक्ष सर्वोच्च न्यायालय( Supreme Court) के सामने रखेगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More