जज विवाद: चीफ जस्टिस ने नाराज चारों जजों से की मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट में जारी गतिरोध के बीच सुलह की कोशिशें भी लगातार की जा रही हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों से मुलाकात की। जस्टिस मिश्रा और बाकी सीनियर जजों के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जस्टिस दीपक मिश्रा और चार जजों के बीच आपस के विवादों को सुलझाने का यह पहला चरण था।
चीफ जस्टिस ने अपनी तरफ से शांति प्रस्ताव की पहल की है
दोनों पक्षों के बीच बुधवार सुबह को भी मुलाकात होगी।सूत्रों के मुताबिक, जब सीजेआई दीपक मिश्रा ने चार जजों से मुलाकात की, उस समय जस्टिस ए.के. सीकरी सहित 3 जज मीटिंग में कुछ देर शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चीफ जस्टिस ने संवादहीनता दूर करने की एक कोशिश की। इसके तहत उन्होंने चारों नाराज जजों से मुलाकात कर उनसे 15 मिनट तक चर्चा की।’ सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि चीफ जस्टिस ने अपनी तरफ से शांति प्रस्ताव की पहल की है।
also read : वाह : यहां मु्र्दे भी कर रहें है पुलिस से बात
एजी के दावों के उलट बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा का कहना है कि कोई विवाद नहीं है और सब कुछ ठीक चल रहा है। अब चीफ जस्टिस की चारों जजों से मुलाकात के बाद घटनाक्रम आगे क्या मोड़ लेता है, यह देखना होगा। बता दें कि चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तैयार संविधान पीठ में चारों वरिष्ठ जज को शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि जस्टिस जे. चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम.बी. लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने चीफ जस्टिस पर रोस्टर तैयार करने में भेदभाव का आरोप लगाया था।
सुप्रीम कोर्ट जजों का विवाद अभी नहीं सुलझा है
इससे पहले सोमवार को भी जजों के बीत मतभेद खत्म होने के दावे किए गए थे। चारों जज सोमवार को काम पर लौट गए थे। सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने रूटीन तौर पर चाय पर मुलाकात भी की थी। बाद में ऐसी खबरें आईं कि जजों के बीच चाय पर चर्चा के दौरान तीखी बातचीत हुई। इसके बाद अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने भी माना था कि सुप्रीम कोर्ट जजों का विवाद अभी नहीं सुलझा है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)