जिन्ना के समर्थकों के लिए भारत में कोई जगह नहीं : अमर सिंह

0

एएमयू में जिन्ना की तस्वीर पर विवाद है कि थमने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में अब राज्यसभा सांसद सपा के पू्र्व महासचिव अमर सिंह भी कूद पड़े है। अमर सिंह ने सलाह दी है कि जिनते भी जिन्ना के समर्थक है उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। अमर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी, डॉ. राममनोहर लोहिया, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व दत्तोपंत ठेंगड़ी जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाले नेता हैं।

जिन्ना भारत के बंटवारे का जिम्मेदार है

उनके नेतृत्व में देश की पूरे विश्व में साख बढ़ी है और भारत मजबूती के साथ स्थापित हुआ है। अलीगढ़ में चल रहे प्रकरण पर उन्होंने कहा कि जिन्ना भारत के बंटवारे का जिम्मेदार है, उसका पक्ष लेने वाले देशद्रोही हैं। उन सबको पाकिस्तान चले जाना चाहिए।सरवां गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के पूर्व मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के तीनों मुद्दे धारा 370, राम मंदिर और स्वदेशी, डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों से अनुप्राणित है।

यह अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इसे पूरा कर सकते हैं, जबकि समाजवादी भूल गए। मोदी ने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। चीन और पाकिस्तान आज अलग-थलग हैं। सपा के साथ संबंधों पर कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मेरा राजनीतिक वेश्या की तरह इस्तेमाल किया। यह अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।मैंने मुलायम सिंह को नहीं छोड़ा, उन्होंने मुझे छोड़ दिया। अब बुलाएंगे तो भी नहीं जाएंगे।

Also Read :  कर्नाटक चुनाव : दागियों की सूची में भाजपा उम्मीदवार आगे

अखिलेश पर बोले, कि वे अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। उनका राजनीतिक भविष्य गोमती रिवर फ्रंट की जांच पर टिका है। सपा-बसपा का गठबंधन अप्राकृतिक है। भतीजा, बुआ की गोद में बैठा है और बुआ बबुआ के पिता के विरुद्ध चीर हरण और शीलहरण के प्रयास का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही हैं।

मुलायम सिंह यादव का परिवार दोगली राजनीति कर रहा है, विवाह करेगा क्षत्रियों की बेटी से और विरोध करेगा सवर्णों का। योगी सरकार पर बोले कि इस सरकार का अधिकारियों पर अंकुश नहीं है। इसी नौकरशाही ने अखिलेश सरकार को डुबोया, यही अब योगी को भी डुबाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More